कलमकारों की श्रीराम वंदना

कलमकारों की श्रीराम वंदना

हिन्दी कलमकारों ने प्रभु श्रीरामचन्द्र जी को प्रणाम करते हुए इन पंक्तियों को लिखकर हम सभी के बीच प्रस्तुत किया है, आइए इन काव्य रचयिताओं के विचारों को पढ़ें।

राम सिर्फ़ नाम नहीं

विनोद सिन्हा “सुदामा”
कलमकार @ हिन्दी बोल India

राम सिर्फ़ शब्द नहीं
राम सिर्फ़ भाव नहीं
राम सिर्फ नाम नहीं
राम सिर्फ़ राम नहीं

राम प्रतीक हैं मर्यादा का
राम धोतक हैं समर्पण का
राम प्रतिमूर्ती है त्याग का
राम मानक हैं बलिदान का

राम से न कोई बड़ा हुआ
न राम से कोई आगे हुआ
राम से न कोई पहले हुआ
न राम के कोई बाद हुआ

राम श्री हैं राम श्रीकंठ हैं
राम तुलसी हैं निलकंठ हैं
राम स्वयं शंतो के शंत हैं
राम श्रीमुनि कथा अनंत है

राम निश्चय ही ईश्वर हैं
फिर भी राम हम सब में हैं
राम हर जोत हर किरण में हैं
राम का अर्थ ही ‘प्रकाश’ है
‘रा’ का अर्थ है आभा
यानि कांति
और ‘म’ का अर्थ है मैं
यानि मेरा और मैं स्वयं
अतः राम का अर्थ है
मेरे भीतर प्रकाश
मेरे ह्रदय में प्रकाश
अतः राम हर जन मन में हैं
राम कण कण में है..
राम हर क्षण में है
हर के हर क्षण में
एक ही नाम
जय श्री राम
जय श्री राम.!!

शिवम झा (भारद्वाज)
कलमकार @ हिन्दी बोल India

राम

वर्षों से कर रहे प्रभु
टैंट में इंतजार थे
कोर्ट कचहरी में चल रहे
व्यंग के प्रहार थे
सत्य असत्य के बीच देखो
निकला सुलभ सुगम परिणाम
कहो भाई राम राम राम
सीता राम राम राम
लोगों की खुशियों का आज
कोई ठिकाना नहीं
दूर रहो ए खुशियों के दुश्मन
नजर खुशियों को लगाना नहीं
रौनक लगी आज हर गली गली में
पूरी चमकी अयोध्या धाम
कहो भाई राम राम राम
सीता राम राम राम

जन-अभिलाषा राम-मंदिर

मन अति भाव-विह्वल हो रहा
ह्रदय तार भी झंकृत हो रहा
एक पल को विश्वास नही कि
सदियों का स्वप्न साकार हो रहा

सैकड़ों वर्षों की ये तपस्या है
हजारों मानव आहुतियाँ है
क्रांति की लौ जलाये रखने को
खोयी न जाने कितने विभूतियाँ है

आज जन-अभिलाषा का मान हुआ है
कृत्रिम समस्या का समाधान हुआ है
मंदिर वहीं बनेगा अब, जहाँकभी
प्रभु श्रीराम का जन्मस्थान रहा है

यह तो अभी प्रारम्भ हुआ है
भूमिपूजन ही संपन्न हुआ है
मंदिर बनना तो अभी शेष है
पर सोच-सोच मन प्रसन्न हुआ है

जब भी राम-नगरी से गुजरते
तब ही उनको टाट में पातें
अपने आराध्य को घर कैसे दूँ
यहीं सोच अपनी विवशता पे रोतें

ह्रदय बहुत ही दुखता था
पीड़ा ये असहनीय था
हम तो घरों में सुख-चैन से रहते
प्रभु को रहने को टाट ही था

जिनके नाम से है पहचान
उसी नगरी उनका ये कैसा मान!
आज भूल सुधारा है हमने
क्षमा करो हमें हे भगवान !

जय श्रीराम! जय श्रीराम!
मेरा क्या मुझमें सब तेरे ही नाम
मुझमें राम, तुझमे राम
जग में राम, कण-कण में राम

विनय कुमार वैश्कियार
कलमकार @ हिन्दी बोल India

सीता माता महिमा

आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है आज अयोध्या मे राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास होगा सभी धर्म प्रेमियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस शुभ अवसर पर सीता मैय्या के चरणों मे काव्य रुपी पुष्प अर्पित कर रहा हूँ।

अशोक शर्मा वशिष्ठ
कलमकार @ हिन्दी बोल India

जग जननी सीता माता तुम्हें प्रणाम
सारा विश्व करे तेरा गुणगान
तेरी महिमा का करे बखान
पतिव्रता सतित्व तुम्हारी पहचान
नारी जाति का बढाया मान

जनक नंदनी मिथिला की प्यारी
छवि तुम्हारी बडी ही न्यारी
मिथिला की लाडली राजकुमारी
माता सुनयना पिता जनक की राजदुलारी

राजा जनक ने स्वंयवर रचाया
बडे बडे राजाओं को बुलाया
अयोध्या का राजकुमार ऋषि विश्वामित्र अनुज लखन संग आया
शिव का धनुष तोडना थी एक शर्त
राजा जनक ने लिया था ब्रत
राजाओं ने जोर लगाया
कोई उस धनुष को तोड़ नहीं पाया
मिथिला नरेश का दिल भर आया

ऋषि विश्वामित्र के आदेश पर
प्रभु राम ने शिव धनुष को तोड़ा
मिला चंद्र चकोर का जोड़ा
जनकपुरी से छूटा नाता
अवधपुरी से जोडा

कोमल थी वो कली
महलों मे वो पली
वनवास को चली
पतिव्रता थी वो नारी
वनगमन की करी तैयारी

राम ने उन्हें बहुत समझाया
माता सीता ने पत्निधर्म निभाया
पत्निधर्म की रखी लाज
त्याग दिया महारानी का ताज

वनवास मे सदा रही साथ
थामै रखा प्रभु का हाथ
रावण ने सीता का अपहरण किया
गिद्दराज जटायु ने पापी का सामना किया
लड़ी रावण से भीषण लड़ाई
जटायु ने अपनी वीरता दिखाई
अंत मे जटायु ने वीरगति पाई

लंका मे सीता ने आत्मबल दिखाया
लंकेश का हर प्रलोभन ठुकराया
त्रिजटा ने सीता को बेटी बनाया
हर तरह से माता सीता का मनोबल बढाया

राम ने लंका पर की चढाई
वानरों की मदद से छेड़ी लड़ाई
अंत मे लंका पर विजय पाईं

सीता मैय्या ने दी अग्नि परीक्षा
पूरी की विधाता की इच्छा
अग्नि परीक्षा मे सफल रही सीता
निष्कपट हो कर निकली सीता

हर चुनौती को हस हस कर झेला
वीर लव कुश की तुम माता
धरती पुत्री विशेष था नाता
मैय्या गुणगान करूं तेरा सुबह शाम
हे माता तुम्हें प्रणाम

मंदिर मेरे राम का

हजारों शीश देकर
ये वक्त आया है
मंदिर मेरे राम का
अब बन पाया
नहीं ये कोई हार या जीत का मसला
जो खोया था कभी
वो आज सबने पाया है
नहीं कोई अभिमान मेरे राम है सिखाते
वो तो जीती हुई लंका भी
विभीषण को दे है आते
किसी का घर भी उजाड़ दे
ऐसे मेरे राम नहीं
तभी तो कई साल त्रिपाल में रहे बिताते
मगर मिसाल तो तब होती
कुछ लोग कोर्ट ना जाते
और मंदिर की हर ईंट
हर धर्म के लोग आ कर लगाते
हुआ जो अब तलक
कुछ भी अच्छा या बुरा
भुला देना होगा हमे हर गिला शिकवा
पैगम्बर – ए – हिंदुस्तान के लिए।

तरुण शर्मा
कलमकार @ हिन्दी बोल India

सृष्टि नियंता राम

श्याम सुन्दर श्रीवास्तव ‘कोमल’
कलमकार @ हिन्दी बोल India

आज जुडा़ इतिहास में, नूतन स्वर्णिम सर्ग।
तीर्थ अयोध्या घाम में, जैसे उतरा स्वर्ग।

शिलान्यास की शुभ घड़ी, भक्तों में उल्लास।
अद्भुद, अनुपम, भव्यतम, होगा राम निवास।

भजन, कीर्तन, शंख ध्वनि, घर-घर मंगल दीप।
नयन बसी छवि राम-सिय, हिय में प्रेम प्रदीप।

राम-जानकी लक्ष्मण, पवन तनय हनुमान।
अवध नगर पुनि आइये, कृपा सिंधु भगवान।

चरण-कमल हैं धो रहे, सेवक हनुमत वीर।
राम-जानकी के चरण, पावन सरयू नीर।

द्वार-द्वार मंगल कलश, दीप आरती थाल।
तोरण, वंदन वार नव, स्वागत द्वार विशाल।

शांति, सुमंगल, मोक्ष प्रद, अवध पुरी शुभ धाम।
जहाँ विराजीं जानकी, सृष्टि नियंता राम।

बस राम ही राम

सरिता श्रीवास्तव
कलमकार @ हिन्दी बोल India

कण कण राम
रोम रोम मे राम
धरा गगन बहती सरिता के
पावन धराओ मे राम
मन मे राम
आत्मा मे राम
मधुर स्वरो मे राम
प्रेम मे राम
त्याग मे राम
विश्वास मे राम
करुणा मे राम
वादन मे राम
शांति मे राम
पुण्य मे राम
एकता मे राम
आशाओं मे राम
प्रारंभ मे राम
अंत मे राम
चेतना मे राम
सृजन मे राम
तपस्या मे मे
धैर्य मे राम
प्रगति मे राम
शक्ति मे राम
भक्ति मे राम
निस्वार्थ मे राम
सत्य मे राम
दुःख मे राम
सुख मे राम
तुम मे राम
मुझमे राम
हम सबमे राम
जिधर देखो वही राम
जय सिया राम

This Post Has One Comment

  1. सरिता श्रीवास्तव

    हिन्दी बोल india बहुत ही प्रेरनामयी मंच है जहाँ पर सभी जगह से रचनाकारों, कवियों, लेखकों को अपनी अपनी स्वरचित रचनाकारों को प्रस्तुत करने का मौका मिलता है। साथ ही नये नये कलमकारो को भी अपनी रचनाएँ इस मंच पर प्रस्तुत करने की प्रेरणा मिलती है।

Leave a Reply