खुदा से पूछना है

खुदा से पूछना है

खुदा से पूछना है
ये सब क्या माज़रा है
इंसानों को अब इंसान से डर है।

खुदा से पूछना है
ये सब क्या नज़ारा है
गलियों में सन्नटा और बंद हर घर है।।

खुदा से पूछना है
ताबीर क्या देखना चाहते है आप हम इंसानों का
कि इंसानों में कितना डर है।।

ख़ुदा से पूछना है
ये आपकी कोई लीला है या फिर कोरोना का डर है।।

खुदा से पूछना है
पूरी क़ायनात आपको दिल से फरियाद कर रही है
तो फिर आप इतने क्यों बेख़बर है।।

~ राजेश रजवार

Leave a Reply