कोरोना से बचिए और जागरूक रहिए

कोरोना से बचिए और जागरूक रहिए

कोरोना महामारी बचिए और जागरूक रहिए। भारत इसे जरूर हराएगा।

यूं तो देखे थे सभी, इस संसार में महामारी बहुत
हर दौर में दौरों का गुज़र है, मौत की सवारी बहुत

नहीं दवा है इस सितम की, ख़ुद रहो महफूज़ तुम
जो ज़रा लापरवा हुआ तो, बस रह जायेगी लाचारी बहुत

घर से हम फुटपाथ तक, सफाई को नियम बनाएं
कोई ज़िन्दगी लुट ना जाए, है सबकी ज़िम्मेदारी बहुत

ये शहर झुलसा न जाये, उसकी भी हो फिक्र हमें
दान हो, दुआ हो, अब हर शख्स की है फ़र्ज़दारी बहुत

एक दिन हम मुक्त होंगे, कोरोना के इस जाल से
फिर उठेगा जश्न, है वतन में यारी बहुत

~ इमरान सम्भलशाही

कलमकार इमरान सम्भलशाही इन पंक्तियों को बेहतरीन सिंगर,आरजे व एक्टर्स ने स्वरबद्ध किया है- आप भी यह विडियो देखें।

Leave a Reply