बावला मन

बावला मन

कलमकार मनीषा मीशा ने यह कविता साझा की है जो मन में उठने वाले विचार और भावों को वयक्त करती है। हम सभी के मन में तरह-तरह की भावनाएं, इच्छाएं और प्रश्न हमेशा उठते रहते हैं। कविताएँ उन्हें जाहिर करने का सरल तरीका है।

चाहत इस बावले से मन की
जो हूं जैसी हूं
क्यों न कोई ऐसे ही
चाहे मुझे …

ना उलझे मेरे बेमतलब
से सवालों कि डोर से
थाम के हाथ मेरा क्यों न
इन सब से निकाल लेे
जाए मुझे …

मेरे अल्हड़ से प्रेम की
शिकायतों में न तलाशें
उम्र को वो मेरी
एक मासूम सी चाहत मेरी
समझ बेइंतेहा चाहे मुझे …

गर थामें तो उम्र भर के लिए मुझे
यूं ही मेरे गुनाहों कि एक एक
खरोंच न दिखाए मुझे …

चाहत को मेरी गहराई से जाने
प्रेम को गुनाह न बताए कभी
चले तो हर हाल संग चले
बीच राह न छोड़ जाएं मुझे …

कुछ इस तरह मिले और फिर लौट
कर न जाए कभी प्यार इतना करे
की अपनी जिंदगी बनाए मुझे …

जैसी हूं ऐसे ही कोई
चाहे मुझे …

~ मनीषा मीशा

Post Code: #SwaRachit419A

Leave a Reply