विशेष दिनों के अवसर पर स्नेहा धनोदकर की कविताएँ

  • World Poetry Day: 21 March
  • International Day of Happiness: 20 March
  • Indian Ordnance Factory Day: 18 March
  • National Vaccination Day: 16 March
  • World Consumer Rights Day: 15 March

1. अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस

बाँटने सें बढ़ती खुशियाँ और घट जाता है गम
तो आओ बाँटे हसीं ना हो ऑंखें किसी कि नम

अपनी ख़ुशी के हम होते खुद जिम्मेदार
दुसरो पर ना हो निर्भर खुद सें करें प्यार

छोटी छोटी बातों मे जी लो जिंदगी यार
अनमोल है ये बहुत पल इसके है चार

नहीं कोई इसकी क़ीमत ना लगती इसमें मेहनत
बस थोड़ा सा अपनापन और थोड़ा सा प्यार

ना हो नक्श ना हो सूरत बस एक प्यारी सी हसीं
जीत लेंती दिल सबका बस थोड़ा कर मनुहार

हसना हसाना ही हैं जिंदगी का मंत्र
इसी सें सुचारु चलता हमारे शरीर का तंत्र

2. आयुध निर्माणी दिवस

भारत कि हैं ये एक महत्वपूर्ण संरचना
बना कर हथियार करती सबकी रक्षा

सशस्त्र सेनाओ को करती आयुध कि आपूर्ति
ताकि कर सके वो अपनी रक्षा पूरी

पिस्तौल, रिवाल्वर, शस्त्र गोला,बारूद, विस्फोटक,
सैन्य वाहन, पैराशूट उपलब्ध करवाती सारे घटक

वीर जवानो को ना हो युद्ध मे कोई परेशानी
इसकी है इनके ऊपर सारी जिम्मेदारी

ब्रिटिश कल सें निरंतर कर रही विकास
भारतीय नहीं किसी सें पीछे सबको कराती अहसास

3. विश्व कविता दिवस

किसी ने पूछा कभी
क्या होती है कविता

किसी के लिए कुछ पंक्तियाँ
किसी के दिल का हाल
कोई लिखें जज़्बात सारे
कोई पूछे इसमें सवाल

किसी के लिए सुबह कि धूप
किसी कि सुहानी ढलती शाम
कोई लिखें गुमनामियत अपनी
किसी के लिए कमाए नाम

किसी के लिए चाहत
तो किसी को मिले राहत
कोई ढूंढे इसमें खुद को
कोई पढ़ लें आयत

कभी खुशबू सी महकती
कभी लहरों सी लहराती
ये कविता कभी किसी को
आईना भी दिखाती

आशिक़ के लिए आशिकी
संत के लिए कहे पूजा
सब कुछ कर दे बयां
कविता सा ना कोई दूजा

4. राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस

हर रोज़ होते है शरीर मे हजारों हमें संक्रमण
इन्हीं वायरसो सें बचने के लिए होता टीकाकरण

बढ़ाता है ये हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता
इसके बिना कोई भी वायरस नहीं थमता

एंटीजन सें लड़ने को शरीर मे बनता प्रोटीन
एंटीबॉडी बनती है फिर बनता पैथोजन

टी बी, टिटनेस, खसरा पोलियो, डिप्थीरिया
होती है खतरनाक बड़ी ये बीमारिया

ना हो वायरस सें किसी का मरण
इसीलिए समय पर करवाए टीकाकरण

5. विश्व उपभोक्ता दिवस

संविधान ने दी है सुरक्षा
देकर कई अधिकार
रख कर जानकारी सब
बनो उपभोक्ता समझदार

उपभोक्ता के लिए बना
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
अधिकारों सभी जानकारी
और है इसमें सभी नियम

पसंद, सुरक्षा, सूचना, सुनवाई,
उपभोक्ता शिक्षा और निवारण
इसमें मिल जायेंगे आपको
सुरक्षा के सारे कारण

ग्राहकों के हित का रखा
इसमें पूरा ध्यान
ई कॉमर्स को जोड़ इसमें
सबको दिया नया ज्ञान

सभी ग्राहक रखे जानकारी
अधिकारों का रखे मान
सजग रहे सतर्क रहे
किसी नियम सें ना रहे अज्ञान

Leave a Reply