क्या करें

क्या करें

असमंजस की स्थिति में कभी-कभी सूझता ही नहीं कि क्या करें। हर इंसान ने ऐसी परिस्थितियां देखी हैं जब दिल का कहा मानना उचित होता है किंतु दिमाग गवाही नहीं देता है। कलमकार इरफान आब्दी मांटवी गाजीपुरी अपनी कविता में इस दशा को बयान करते हैं।

दिल के तुम्हारे दिल से सवालात क्या करें
आंखों में पढ़ चुका हूं जवाबात, क्या करें

ए ज़िन्दगी समेट लो अपने वूजूद को
तन्हाइयों से डर गई हयात, क्या करें

मै खुद से पूछता हूं खुद ही के सवाल को
उस से अगर ना हुई मुलाक़ात, क्या करें

मैं ने शजर लगाए थे साए के वास्ते
साए में वो ना आए तो बाग़ात, क्या करें

अब मेरी खामोशी को कहो अपनी नक़ल मत
मिलने लगे हैं तुम से खयालात, क्या करें

जिनकी यक़ीं नहीं है कि खालिक़ है तू खुदा
वो लोग तेरी राह में खैरात, क्या करें

इरफ़ान बारिशों में छुपाने लगा है अश्क
अशआर में उतर गए जज़्बात, क्या करें

~ इरफान आब्दी मांटवी गाजीपुरी

Post Code: #SwaRachit338

Leave a Reply